रायपुर। असल बात न्यूज। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कहा है कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में हर वर्ष वस्तुओं के दाम दुगुन...
रायपुर। असल बात न्यूज।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कहा है कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में हर वर्ष वस्तुओं के दाम दुगुने से अधिक हो गए है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग दुगुने हो गये।रसोई गैस के दाम दुगुने हो गये।दवाईयों के दाम दुगुने हो गये। खाद्य तेलों के दाम दुगुने हो गये। खेती के उर्वरकों के दाम बढ़े। श्री मरकाम ने आज पत्रकार वार्ता लेकर उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ खाद्य पदार्थो के दाम बढ़े, दूसरी ओर किसानों की आमदनी घटी, खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने का फायदा बिचौलियों को मिला किसानों को नहीं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा खाद्य तेल के दामों को बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा अडानी को हो रहा। एक तरफ तो महंगाई बढ़ी, दूसरी तरफ मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी, रोजगार के संसाधन घटे, नौकरियां गयी, नोटबंदी जीएसटी से व्यापार-व्यवसाय तबाह हुये। कोरोना जैसी महामारी में मोदी सरकार की अकर्मण्यता के कारण इलाज और दवाईयों में लोगों की जमा पूंजी, जमीन जायदाद खत्म हो गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से भारत की जनता कोरोना महामारी की मार झेल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अदूरदर्शी और जनविरोधी नीतियों ने कोरोना की बीमारी के समय में जीवन को और कठिन बनाया है. चाहे वह अचानक किया हुआ लॉकडाउन हो, अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन तक का इंतज़ाम हो या फिर वैक्सीन की नीति, हर जगह नरेंद्र मोदी सरकार विफल दिखाई देती है. ग़लत नीतियों और व्यवस्था बनाने में विफलता की वजह से लाखों लोगों की जानें चली गई हैं. लाखों परिवार में कमाई करने वाला मुखिया ही चल बसा है. उद्योग और कारोबार ठप्प होने से रोज़गार का संकट पैदा हो गया है.ऐसे समय में नरेंद्र मोदी की सरकार देश में महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है. पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन के दाम हों या गैस सिलेंडर के, खाने के तेल की क़ीमतें हों या फिर साधारण बीमारियों में काम में आने वाली दवाओं की, हर चीज़ लगातार महंगी होती जा रही है.महंगाई नरेंद्र मोदी सरकार का असली षडयंत्र है और यह अपने प्रिय कोरोबारियों और उद्योगपतियों की जेबें भरने का तरीक़ा है.1 मार्च 2014 को (14.2 KG) एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपए प्रति सिलेंडर थी जबकि आज सिलेंडर की कीमत 880.50 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गई है.
कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेताओं से महंगाई पर अपना रुख़ स्पष्ट करने की मांग की है और जनता से माफ़ी मांगने को कहा हैै कि कोरोना महामारी के भीषण संकट के समय में भी उनकी सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है.।