- जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न दुर्ग । असल बात न्यूज। बालकों के संरक्षण एवं देखरेख के लिए गठित जिला बाल सरंक्षण समिति के द्वारा ब...
-जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
दुर्ग । असल बात न्यूज।
बालकों के संरक्षण एवं देखरेख के लिए गठित जिला बाल सरंक्षण समिति के द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह, विशेष गृह सहित बाल गृह में निवासरत, बच्चों की सुरक्षा और आवश्यकता को देखते हुए वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा तथा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जिले के कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समिति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।इस बैठक में उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह, विशेष गृह सहित बाल गृह में निवासरत, बच्चों के लिए प्रर्याप्त आवश्यक व्यवस्था मुहैय्या कराने को कहा तथा उक्त आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों का मोबाईल चिकित्सा वाहन से नियमित रूप से स्वास्थ्य परिक्षण कराने को कहा है।
कलेक्टर ने जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालकों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाते खोले जाने के कार्य को प्राथमिकता पूर्वक करने कहा है। उन्होंने संस्थाओं में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए, भर्ती प्रक्रिया के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, शासन को प्रस्ताव भेजने एवं आगे की कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए अमृत जल मिशन योजनांतर्गत पाइप लाइन से कनेक्शन दिया जाए। साथ ही संस्थाओं में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालय एवं स्नानागार की नियमित साफ-सफाई भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बैठक में बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का विशेष ध्यान रखने कहा इसके लिए समय-समय पर संस्थाओं में बाल लघु फिल्म, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर उनका मानसिक उन्नयन करने कहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बच्चों के पलायन, मानव तस्करी, भिक्षा वृत्ति जैसे अपराध को रोकने एवं इसके रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते रहें। साथ ही जिले में गुमशुदा हुए, बच्चों का डाटा तैयार कर उसके पतासाजी एवं बरामदगी के लिए भी विशेष पहल व कार्यवाही करने कहा।
कलेक्टर ने सखी वन स्टाप सेंटर जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की भी समीक्षा की । बैठक में उन्होंने बालिका एवं महिलाओं के संरक्षण के लिए कारगार उपाय करने कहा। बैठक में उन्होंने महिला अपराध से संबंधित प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करने और पीड़ित महिला को समुचित न्याय दिलाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार से पीड़ित महिला को आवश्यक सहयोग, कानूनी सलाह दिलाने में सार्थक भूमिका का निर्वाहन करें।