Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दिनदहाड़े कार, मोबाइल की लूट, चारों तरफ नाकेबंदी

दुर्ग भिलाई । असल बात न्यूज। क्षेत्र में  आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं कि अपराधों से आम लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। ऐसा लग र...

Also Read


दुर्ग भिलाई । असल बात न्यूज।

क्षेत्र में  आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं कि अपराधों से आम लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है। एक व्यक्ति को सरेराह रोककर उसकी कार लूट ली गई। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था  है लेकिन अपराधी वारदात के बाद फरार होने में सफल हो गए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता कि यहां अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ता जा रहा है। स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले में अपराध कायम कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।

जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा आज सुबह ही विशेष bikers गश्ती दल गठित किया गया है जोकि सुबह होने वाले लूट, chain snatching, चाकूबाजी, इत्यादि अपराधों की रोकथाम के लिए काम करेगी। इधर इस गश्ती दल को रवाना किया गया और उधर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े कार लूट ली।

 मामला थाना पुरानी भिलाई  के अंतर्गत का है। मामले में धारा 294 394 506 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रार्थी के ए एस शंकर राव पिता स्वर्गीय के ईश्वर राव 42 साल निवासी पंचशील नगर पूर्व चरोदा थाना पुरानी भिलाई अपने घरेलू कार्य से अपनी कार से कहीं बाहर गया हुआ था और घर वापस लौट रहा था ।घटनास्थल बालाजी मार्बल एंड टाइल्स चरोदा के सामने किसी का फोन आने पर वह कार रोककर फोन से बात कर रहा था। तब एक व्यक्ति इसकी कार के पास आकर इसके कार का कांच खटखटाया तो प्रार्थी के द्वारा कांच नीचे किया तो अज्ञात व्यक्ति बोला की गाड़ी से उतर। प्रार्थी डरकर कार से उतर गया।

 बताया था कि उस समयआरोपी के साथ तीन व्यक्ति कार के पीछे खड़े थे। प्रार्थी के कार् से उतरने पर वे लोग भी   सामने आ गए। अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं कि उन लोगों ने प्रार्थी का कॉलर पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट की और उसकी कार कार मारुति विटारा ब्रेजा क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 6438 एवं विवो कंपनी का मोबाइल मॉडल 1902 जुमला कीमती 10 लाख आठ हजार रूपए लूटकर भाग गए।घटना आज दोपहर में 00.45 बजे से 02.00 के मध्य की बताई जाती है। वारदात में कुल 4 अपराधी शामिल थे।