टीकाकरण केन्द्र में 18 तथा 45 प्लस और प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जा रहा भिलाईनगर ।असल बात न्यूज। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वै...
टीकाकरण केन्द्र में 18 तथा 45 प्लस और प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जा रहा
भिलाईनगर ।असल बात न्यूज।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है, हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अत्यंक आवश्यक है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए अब भिलाई निगम प्रशासन द्वारा तय किए गए 27 वैक्सीन केन्द्रों में वैक्सीन लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो और हम सभी कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता प्रदान कर स्वयं व परिवार को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सके। भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर इसके लिए वैक्सीन स्टाॅक, नर्सिंग स्टाॅफ, वेरिफायर तथा आॅन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्था किया गया है।
नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन का टीका लगाने के लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है, केन्द्रों में उम्र बाध्यता को समाप्त करने के बाद लोग बड़ी संख्या में केन्द्रों में वैक्सीन लगाने पहुंच रहे है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के प्रयास से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए वैक्सीन के स्टाॅक में वृद्धि करते हुए निगम क्षेत्र में चयनित किए गए केन्द्रों में लोगों को आॅनलाइन पंजीयन कराने में परेशानी न हो इसलिए सभी केन्द्रों में दो दो वेरिफायर निगम की ओर नियुक्त किया गया है। केन्द्रों में वैक्सीन का टीका लगवा सकते है, सभी केन्द्रों में 18 से 44, 45 से 60 उम्र के लोगो को प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को शीघ्रता से वैक्सीनेट करने के लिए भिलाई निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, वैक्सीन का पर्याप्त स्टाॅक, नर्सिंग स्टाॅफ, केन्द्रों मंे वेरिफायर सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
इन केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण -
शासकीय प्राथमिक शाला माॅडल टाउन, राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर, सियान सदन राधिका नगर, पीएचसी कोहका, सियान सदन मिलन चैक हुडको, भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर 08, छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, शासकीय स्कूल हाउसिंग बोर्ड, दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांति नगर, दुर्गा पंडाल घासीदास नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर केम्प 01 वार्ड 21, जनता स्कूल केम्प 02 वार्ड 25, गणेश पंडाल डोम मंच सेक्टर 02, शिव मंदिर सेक्टर 03, बीएसपी पूर्व माध्यमिक शाला इंग्लिश मीडियम सेक्टर 02, मंगल बाजार छावनी, विकास विद्यालय भिलाई इस्पात, पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड, सांस्कृतिक भवन अण्डा चैक खुर्सीपार, बीएसपी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 04, कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 06, डोम शेड सेक्टर 05, हनुमान मंदिर के पास सेक्टर 07 सड़क 18, गुंडिचा मंच सेक्टर 10 मुख्य मार्ग, कर्मा विद्यालय सुपेला अस्पताल के पास, यूपीएचसी बैकुंठधाम, पीएचसी खुर्सीपार