भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़। सुबह होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने नई मुहिम शुरू की है। सुबह ज्यादातर चैन ...
भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
सुबह होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने नई मुहिम शुरू की है। सुबह ज्यादातर चैन स्नैचिंग, लूट, धमकाने और चाकूबाजी तथा अवैध शराब की बिक्री इत्यादि अपराधिक घटनाएं हो रही है।
अपराधों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन प्रातः छः बजे स्पेशल चालीस पुलिस बाइकर्स द्वारा मोर्निंग गश्त किया जाएगा। बाइकर्स गश्त टीम को आज कंट्रोल रूम से रवाना किया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस टीम के सक्रिय होने के बाद-प्रातः क़ालीन होने वाली घटनाओं ख़ास तौर से स्नेचिंग आदि को नियंत्रित किया जा सकेगा।