रायपुर । असल बात न्यूज। पुलिस विभाग के आज सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक डी अवस्थ...
रायपुर । असल बात न्यूज।
पुलिस विभाग के आज सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक डी अवस्थी ने इन सेवानिवृत्त साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने कहा कि आप लोगों ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा की है। पुलिस विभाग आप सभी का योगदान हमेशा याद रखेगा।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती संध्या द्विवेदी, निरीक्षक श्री लखन लाल नायक, निरीक्षक श्री नरेन्द्र (ईओडब्ल्यु), उप निरीक्षक सुश्री कृष्णा सिसोदिया, निरीक्षक-एम श्री केशव प्रसाद सोनी, प्रधान आरक्षक श्री मुन्नी प्रसाद यादव, को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह् और शॉल, श्रीफल भेंटकर विदाई दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सेवा निवृत्त सभी अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति सदैव उत्तम व्यवहार के लिये पुलिस विभाग उन्हें याद रखेगा तथा उनके सफल कार्यकाल की सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक श्री बीएल धु्व, श्री आरएन दास, श्रीमती हिमानी खन्ना, श्री टीएक्का, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष शर्मा, श्री राजेश अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री एमएन पाण्डेय, श्री संजय शर्मा, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।