Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांस्कृतिक विचार विमर्श एवं विनिमय के वर्चुअल कार्यक्रम में फ्रांस की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, कलाधर्मिता जैसे विषयों पर चर्चा

  भिलाई। असल बात न्यूज़। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के अंग्रेजी विभाग द्वारा गठित 'सांस्कृतिक प्रकोष्ठ'...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज़।

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के अंग्रेजी विभाग द्वारा गठित 'सांस्कृतिक प्रकोष्ठ' के तत्वावधान में 'सांस्कृतिक विचार विमर्श एवं विनिमय' वर्चुअल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम कड़ी में फ्रांस के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर पेरिस में विगत तीस वर्षों से निवासरत श्रीमती रूबी दत्ता का व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

 डॉ. रबिन्दर छाबड़ा, प्राध्यापक, अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए प्राक्कथन में प्रकोष्ठ गठन का उद्देश्य एवं भावी कार्यक्रम के साथ ही यूनेस्को धरोहर में सम्मिलित पेरिस की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा की ।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में गठित 'सांस्कृतिक प्रकोष्ठ' खुली खिड़की की तरह है जो विविध संस्कृतियों के मध्य संपर्क और आपसी संबंध का मार्ग प्रशस्त करता है । 'सांस्कृतिक प्रकोष्ठ' के गठन के उद्देश्य की सफलता की उन्होंने कामना की ।

 

वर्चुअल वेबीनार में फ्रांस से आमंत्रित अतिथि वक्ता श्रीमती रूबी दत्ता ने फ्रांस की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, कलाधर्मिता, स्वतंत्रता- समानता-भातृत्व, सामाजिक-आर्थिक संरचना, शिक्षा और सामाजिक मूल्यों पर सुविस्तारित चर्चा की । उल्लेखनीय है कि श्रीमती दत्ता फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास एवं पर्यटन से विगत कई वर्षों से सम्बद्ध हैं ।


डॉ. मेरीली रॉय, विभागाध्यक्ष- अंग्रेजी ने समापन उद्बोधन में फ्रांसीसी साहित्य और उनमें निहित संवेदना तथा कलात्मकता को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अमूल्य और प्रेरक बताया । डॉ. शिखा श्रीवास्तव, आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी (नेक) ने फ्रांसीसी शब्दावली का उपयोग करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आरती दीवान, डॉ. अल्पा श्रीवास्तव, नेक प्रभारी डॉ. एस. के. बोहरे, श्रीमती जयश्री तथा छात्र निशा, प्रिया, पाइला युगांधर का सक्रिय और सराहनीय योगदान रहा ।