Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ईमानदारी से किये गये कार्यों से पुलिस की बनती है बेहतर छवि : श्री अवस्थी

  डीजीपी ने अच्छा कार्य करने पर पुलिसकर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से किया सम्मानित रायपुर । असल बात न्यूज़।   पुलिस अपराधियों के विरुद्ध क...

Also Read

 

डीजीपी ने अच्छा कार्य करने पर पुलिसकर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से किया सम्मानित

रायपुर । असल बात न्यूज़।

 पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कैसी कार्रवाई करती है, इससे ही नागरिकों के बीच पुलिस की छवि बनती है। अक्सर पुलिस की छवि समाज में नकारात्मक रहती है लेकिन पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें तो किये गये  कार्यों को समाज में सराहना जरूर मिलती है। उक्त बातें डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने इंद्रधनुष सम्मान समारोह के दौरान कहीं। कार्यक्रम में प्रदेशभर के 72 पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मान समारोह में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने पर बलौदाबाजार-भाटापारा, चार साल के गुम बालक को शीघ्र पतासाजी कर परिजनों के सुपुर्द करने पर एवं तीन वर्षीय बालिक के साथ रेप का प्रयास करने के आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार करने पर दुर्ग, 7 घंटे के अंदर लूट के आरोपियों को पकड़ने पर रायपुर, महिला संबंधी अपराध की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश करने पर रायगढ़, कोरिया एवं सरगुजा, एटीएम फ्राड के अंतर्राज्जीय आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बस्तर जिले के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वर्चुअल समारोह में दुर्ग, कोरिया, रायगढ़, बलौदाबाजार, बालौद, सरगुजा, बस्तर, रायपुर के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एआईजी श्री राजेश अग्रवाल ने किया। 

इन्हें मिला सम्मान -

सर्व श्री दिनेश कुमार सिन्हा , श्री यामन देवांगन, श्री शिशिर पांडेय, श्री अमित तिवारी, श्री घनाराम कुलदीप ,श्री गौकरण भंडारी, श्री देव कुमार कोर्राम, श्री लेखराम साहू, श्री धरम भुआर्य, श्री अजित महोबिया, श्री इसरार अहमद खान, श्री टोमेन्द्र कुंजाम, श्री रूमलाल चुरेन्द्र, श्री भुनेश्वर मरकाम, श्री ज्ञानेश चंदेल, श्रीमती नर्मदा कोठारी, श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती सीता गोस्वामी, श्री आकाश सोनी, श्री योगेश सिन्हा, श्री विवेक साही, श्री संदीप यादव, श्री राजेन्द्र साहू, श्री मनोज धनकर, श्री थामसन पीटर, श्री प्यारेलाल साहू, श्री जितेन्द्र सिन्हा, श्री दीपक शर्मा, श्री राहुल मनहरे, श्री धर्मा राजू, सिंधु फुले, श्री अमित शुक्ला, श्री विजय गोपाल, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, श्री राहुल तिवारी, अनीता आयाम, श्री बृजकिशोर पांडेय, श्री प्रमोद कुमार सिंह, श्री जितेन्द्र राजपूत, श्री राजेश बागड़े, सरोज चवरे, श्री तिलेश्वर राठौर, श्री मिथलेश साहू, श्री अनूप कुमार साहू, श्री बालमुकंद साहू, श्री आशीफ रजा, श्री सचिन सिंह, श्री संतोष पांडेय

श्री ललित साहू, श्री निशाल वालदे, श्री विक्रांत यदु, श्री एमन कुमार साहू, श्री अमित सिदार

श्री बी.पी. जोशी, श्री होरीलाल नाविक, श्री विवेक प्रकाश कोसले, श्री त्रिपुरारी राय, श्री बबलू ठाकुर, श्री प्रकाश नायक, श्री गौतम सिन्हा, श्री मौसम गुप्ता, श्री जगदीश धु्रव, श्री रवि सरदार, श्री विरेन्द्र पाण्डे, श्री ए.ए. अंसारी, श्री डी.डी. वर्मा, श्री गुलाब सिन्हा, श्री छबिराम साहू, श्री सुनील शर्मा, श्री किशन बंजारे, श्री ईश्वरी गायकवाड़, श्रीमती संध्या सिंह