ग्राम मोहंदी से ग्राम जरवाय के पहुंच मार्ग के निर्माण में अनियमितताओं के मामले में सांसद विजय बघेल ने विभागीय ई ई को कार्यों की गुणवत्ता ...
ग्राम मोहंदी से ग्राम जरवाय के पहुंच मार्ग के निर्माण में अनियमितताओं के मामले में सांसद विजय बघेल ने विभागीय ई ई को कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
ग्रामीण इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण के साथ विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितताओं और गुणवत्ताहीनता की शिकायते आ रही है। यहां धमधा ब्लाक में ग्राम मोहंदी से ग्राम जरवाय तक निर्मित हो रहे पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य में भी अनियमितताएं होने की शिकायतेंं आई हैं और यह शिकायत सांसद विजय बघेल तक पहुंचाई गई है । इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि है कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की गुणवत्ताहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत धमधा ब्लाक में ग्राम मोहंदी से ग्राम जरवाय तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।इसी में अनियमितताएं होने, गुणवत्ता हीन कार्य होने की शिकायतें आ रही है। इसमें अनिमितताओ के बारे में स्थानीय ग्रामीणो ने सांसद विजय बघेल को भी जानकारी दी है । सांसद विजय बघेल के द्वारा बातचीत के बाद छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दुर्ग के ई .सुशील कुमार पटेल तथा अन्य अधिकारियो उनसे उनके निवास उरला में पहुंचकर मुलाकात की।इस दौरान सांसद श्री बघेल ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गुणवत्ताहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जरवाय नाला पर बने रपटा पर बरसात के पूर्व तीन इन्च ऊपर तक परत डालने का निर्देश दिया है, जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की तकलिफों का सामना न करना पड़े ।
जानकारी के अनुसार सांसद श्री बघेल से उनके गृह ग्राम उरला में इस चर्चा के दौरान पर श्री पटेल के साथ Asst.En विजय महेश्वरी भी शामििल थे। अधिकारियों ने चर्चा के दौरान सांसद श्री बघेल को मोंहदी से जरवाय के बीच बन रही सड़क के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहां स्थानीय ग्रामीण रामकुमार धनकर, रिंगनी,राजा शर्मा मोहदी इत्यादि भी उपस्थित थे।