Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 1 अगस्त, 2021 से जनता के लिए ओपन

    नई दिल्ली। असल बात न्यूज। राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर, आगामी 1 अगस्त,  से जनता के लिए फिर से खुलेगा। यह पिछले  14 अ...

Also Read

 

 

नई दिल्ली। असल बात न्यूज।

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर,आगामी 1 अगस्त,  से जनता के लिए फिर से खुलेगा। यह पिछले 14 अप्रैल, 2021 से कोविड-19 के कारण बंद है।

राष्ट्रपति भवन का दौरा शनिवार और रविवार को (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) पहले से बुक किए गए (प्री-बुक) तीन समय स्लॉट में उपलब्ध होगा -1030-1130 बजे, 1230-1330 बजे एवं 1430-1530 बजे और हर स्लॉट में अधिकतम 25 आगंतुकों की सीमा होगी।

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार), राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर, पहले से बुक किए गए (प्री-बुक) चार स्लॉट में उपलब्ध रहेगा - 0930-1100 बजे, 1130-1300 बजे, 1330-1500 बजे एवं 1530-1700 बजे और हर स्लॉट में अधिकतम 50 आगंतुकों की सीमा होगी।

आगंतुक https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ या https://rbmuseum.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।