कोरिया । असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2021 में संचालित की जाने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्र एजुकेशन...
कोरिया । असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2021 में संचालित की जाने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्र एजुकेशन (डी.एल.एड) प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य एवं अवसर परीक्षा 30 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में अयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी। द्वितीय पाली दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सम्पन्न होगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष हेतु घोषित समय सारणी अनुसार 30 जुलाई को बाल विकास और सीखना, 31 जुलाई को ज्ञान, शिक्षा क्रम व शिक्षण शास्त्र, 2 अगस्त को शैक्षिक तकनीकी, 3 अगस्त को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 1, 4 अगस्त को अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिऐंसी, 5 अगस्त को गणित शिक्षण, 6 अगस्त को पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण एवं 7 अगस्त को शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं विकास विषय की परीक्षा होगी।
डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष हेतु घोषित समय सारणी अनुसार 30 जुलाई को आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा, 31 जुलाई को सामाजिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 2 अगस्त को विविधता, समावेशी शिक्षा और जेण्डर, 3 अगस्त को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 2, 4 अगस्त को अंग्रेजी शिक्षण भाग 1 व संस्कृत शिक्षण भाग 2 एवं 5 अगस्त को गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षण विषय की परीक्षा होगी।