रायपुर । असल बात न्यूज। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की वर्चुअल मौजूदगी में 30 जुलाई को सुबह 10.30 बजे...
रायपुर । असल बात न्यूज।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की वर्चुअल मौजूदगी में 30 जुलाई को सुबह 10.30 बजे छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण का यह कार्यक्रम मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद एवं संसदीय सचिव श्री कुंवरसिंह निषाद विधायक (गुण्डरदेही) की मौजूदगी में जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में होगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्री राजेंद्र ढीमर को छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में श्री दिनेश फुटान रायपुर, श्री देव कुमार निषाद दुर्ग, श्री आर.एन. आदित्य महासमुंद, श्रीमती अमरीका निषाद कोरबा, श्री प्रभु मल्लाह मुंगेली एवं श्री विजय ढीमर बेमेतरा की नियुक्ति की गई है