दिल्ली के 34 महत्वपूर्ण डाकघरों तथा दो आरएमएस कार्यालयों में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बा...
दिल्ली के 34 महत्वपूर्ण डाकघरों तथा दो आरएमएस कार्यालयों में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं
डाक विभाग ने डाक द्वारा राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की है।इस वर्ष राखी का त्यौहार 22 अगस्त को है। राखी पर्व के अवसर पर बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध हैऔर दूर रहने वाले भाइयों को राखियां भेजती है।इस समय डाक विभाग की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती ।
डाक विभाग के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली सर्किल के कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि अन्य राज्यों के लिए 16 अगस्त 2021 तक एवं दिल्ली के भीतर 17 अगस्त तक 2021 तक डाक द्वारा रखी भेजे जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवधि के दौरान दिल्ली के 34 महत्वपूर्ण डाकघरों तथा दो आरएमएस कार्यालयों अर्थात् दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं।
अंतिम क्षण की भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को समय पर डाक से राखी भेजने का सुझाव दिया गया है।