भिलाई। असल बात न्यूज़। ए सी . सी ट्रस्ट एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक् तत्वावधान में बच्चों को शारीरिक और ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
ए सी.सी ट्रस्ट एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक् तत्वावधान में बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास हेतु उसे पूर्ण रूप से सुपोषित, कुपोषण मुक्तबनाने अभियान चलाया जा रहा है |इसी कड़ी में ए .सी.सी ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया |
ट्रस्ट के द्वारा इस विश्वास विचारधारा के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है कि किसी भी वृक्ष को बढ़ने के लिए जैसे उसकी जड़ मजबूत होनी चाहिए ठीक उसी प्रकार किसी भी बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उसे पूर्ण रूप से सुपोषित होना चाहिए | एक सुपोषित बच्चा किसी नवजात पौधे की तरह ही होता अगर सही सुपोषण मिलेगा तभी उसका सुदृढ़ विकास होगा अतः हम ये कह सकते हैं की सुपोषण और सुदृढ़ विकास एक दुसरे के पूरक ही हैं तथा आने वाली पीढ़ी अगर कुपोषित है तो देश का विकास संभव नहीं है |
इस अभियान के अंतर्गत ए.सी.सी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में ए.सी.सी ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया | जिसमे जामुल के समस्त 22 आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ताकि उनके आंगनबाड़ियों के बच्चों को सही पोषण मिल सके और उनका सुदृढ़ विकास हो सके | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वरुप में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पद्मजा जी एवं ए.सी.सी मानव संसाधन प्रमुख श्री अनिल कुमार सिंह जी मौजूद रहे | कार्यक्रम में प्रशिक्षण के पश्चात सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलोने वितरित किये गए ताकि बच्चों में आंगनबाड़ी में आने की रूचि बढे | साथ ही साथ सभी आंगनबाड़ी के आदर्श सुपोषित बच्चों की माताओं एवं बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | एवं सभी माताओं को कुपोषण मुक्ति के लिए किचन गार्डनिंग के लिए सब्जी एवं भाजी के बीज दिए गए | कार्यक्रम में सुपरवाइजर श्रीमती आभा साहू , जन सेवक समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं सुरेश कापसे मौजूद थे |
कार्यक्रम का संचालन ए.सी.सी ट्रस्ट मैनेजर श ब्रजेश नायक के मार्गदर्शन में किया गया | समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ए.सी.सी के इस कार्य की जमकर सराहना की गयी |