रायपुर । असल बात न्यूज। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम क...
रायपुर । असल बात न्यूज।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी प्रत्येक गुरुवार को 08 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को विशाखापटनम से 05.25 बजे रवाना होकर 14:55 बजे रायपुर, 16.08 बजे भाटापारा, 17:25 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन14:10 बजे जयपुर, 20:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08574 भगत की कोठी-विशाखापटनम प्रत्येक शनिवार को दिनांक 10 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होकर 1:30 बजे जयपुर 05:20 बजे कोटा 21:30 बजे उसलापुर 22:28 बजे भाटापारा 23:35 बजे रायपुर होते हुए अगले दिन 09.50 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी |
इस गाड़ी का वाणिज्य ठहराव विशाखापट्टनम, विजयनगरम, पार्वती पुरम, रायगड़ा, मुनीगुडा, केसिंगा, टिटलागढ़, कांटाभाजी,खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना, छाबड़ा गूगर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली, निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, भगत की कोठी स्टेशनों में दिया गया है |
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 19 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।