रायपुर। असल बात न्यूज़। राज्य में आदिवासी खेमे में सामाजिक और राजनीतिक तौर पर नई हलचल होती नजर आ रही है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विभिन्...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
राज्य में आदिवासी खेमे में सामाजिक और राजनीतिक तौर पर नई हलचल होती नजर आ रही है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विभिन्न निगम बोर्ड और मंडल में मनोनीत पदाधिकारियों का आज एक समारोह में जोरदार सम्मान और स्वागत किया। इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई हलचल मची दिख रही है। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के लोगों की बहुल्यता है। हम सब मिलकर आदिवासी समाज को सुखी समृद्ध और मजबूत बनाने के काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासियों को एकजुट करने की हमेशा से बातकी हमेशाा से बात होती रही है। चाहे प्रदेेेेेश में कांग्रेस की सरकार रही हो अथवा भारतीय जनता की। लेकिन कहा जाता है कि आदिवासी वर्ग राजनीति में भी हमेशा कहीं ना कहीं उपेक्षा का शिकार जरूर रहा है। मंत्री अमरजीत भगत सिंह नेे आदिवासी वर्ग को एकजुट करनेे तथा उन्हें मजबूत बनाने के लिए काम करने की बात कही है तो सभी की नजर उन की तरफ तथा उनके कार्यक्रम की तरफ जाना स्वभाविक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में सर्व Shri अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुवर नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, विधायक तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष मोहित केरकेट्टा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, गणेश ध्रुव, अर्चना पोर्ते अमृत टोप्पो, मोहित ध्रुव, नरेश ठाकुर, विभिन्न जिलों के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश पदाधिकारी सरस्वती जनक ध्रुव, काशी भगत, नीरज toppo, अजय कुजूर, रतीराम कोरमा, कुलदीप ध्रूव, राजेंद्र कुवरे, लादूराम तुमरेकी, नरोत्तम पडोदी, गेम कुंजाम दुर्गेश जी रेवाराम के पुष्पेंद्र ध्रुव, गौरव मरकाम जिला पंचायत सदस्य राजगढ़ गांव श्रीमती राम क्षत्रिय चंद्रवंशी, क्रांति भंडारी, प्रदेश अध्यक्ष उरांव समाज विक्रम लाकड़ा, सुनील गोस्वामी हेम नारायण गज भल्ला, संभागीय उपाध्यक्ष सरपंच संघ बिलासपुर श्रीमती अजय शशी भगत, ब्लॉक बलौदा जनपद सभापति श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कुवर सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
........................
................
................
................
....
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता
................................
...................................