रायपुर । असल बात न्यूज़। राज्य में परिवहन विभाग में चेक पोस्ट बैरियर पर गेट पास रसीद काटने का प्रावधान नहीं है। यह जानकारी परिवहन मंत्री म...
रायपुर । असल बात न्यूज़।
राज्य में परिवहन विभाग में चेक पोस्ट बैरियर पर गेट पास रसीद काटने का प्रावधान नहीं है। यह जानकारी परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा में एक लिखित उत्तर में दी है।
इस संबंध में सदस्य श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने सवाल पूछा था कि क्या परिवहन विभाग में प्रदेश में चेक पोस्ट बैरियर पर गेट पास रसीद काटने का प्रावधान है। यदि है तो रसीद काटने के लिए कौन-कौन से अधिकारी कर्मचारी प्राधिकृत हैं।उन्होंने यह भी पूछा कि परिवहन विभाग के चेक पोस्ट बैरियर पर मेकेनिकल रसीद किसके हस्ताक्षर से वाहन चालकों को दिया जा रहा है।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके उत्तर में बताया कि बैरियर पर मेकेनिकल रसीद काटने का प्रावधान भी नहीं है।