भिलाई । असल बात न्यूज़। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा पूजा डोंगरे का campus se...
भिलाई । असल बात न्यूज़।
स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा पूजा डोंगरे का campus selection हुआ है।उनका यहां रसमडा की एक water factory मेे केमिस्ट पद पर सिलेक्शन किया गया है।
पूजा डोंगरे ने बताया महाविद्यालय ट्रैनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा समय-समय पर व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिसका फायदा मुझे हुआ और आत्मविश्वास से साक्षात्कार दिया। उन्होंने अपनी उपलब्धि के लिये महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उनके चयन पर श्री गंगाजली षिक्षण समिति के चेयरमेंन आई पी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा , एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा महाविद्यालय का हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी डिग्री के साथ अच्छी जगह रोजगार प्राप्त कर सकें।
पूजा डोंगरे की इस उपलब्धि पर बायोटेक्नोलाजी की विभागाध्यक्षा डॉ शिवानी शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने उसे बधाई दी।