रायपुर । असल बात न्यूज। - छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कपनी मुख्यालय विद्युत सेवा भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पॉवर कम्पनी...
रायपुर । असल बात न्यूज।
- छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कपनी मुख्यालय विद्युत सेवा भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पॉवर कम्पनी के अध्यक्ष श्री अंकित आनंद ने ध्वजारोहण कर सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद धरती से आकाश तक हमारे देश -प्रदेश ने प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में हो रही तेज प्रगति के पीछे विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता एक प्रमुख कारण है। समारोह में पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण श्री एन.के.बिजौरा, श्री हर्ष गौतम, श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री राजेश वर्मा, श्री एस.डी.तेलंग एवं महाप्रबंधक श्री जी.एल.चंद्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थितजनों केा संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अंकित आनंद ने कहा कि उपभोक्ता संतोष ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमारे प्रदेश के शिल्पकार माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पॉवर कंपनी सतत् विकास कर रही हैं। प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। बिजली की मांग 4905 मेगावाट की रिकार्ड ऊंचाई तक पहंुचा। 59 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने का कार्य हमारे अधिकारी-कर्मचारी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने पॉवर कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं जिसमें मूल निवासी युवाओं की भर्ती की जाएगी। होल्डिंग कंपनी ने इस कार्य को त्वरित गति से प्रारंभ कर दिया है। इस कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
समारोह में सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक पी.एस.सिंह एवं बैंड मास्टर सुरक्षा उपनिरीक्षक ताराचंद बेन के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट एवं देशभक्ति गीतोें के धुनों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में आभार प्रदर्शन अतिरिक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रद्युम्न पाण्डेय एवं संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल ने किया।