सेक्रों अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता की ने रेल्वे चिकित्सालय, रायपुर एवं बी॰एम॰वाय रेल्वे चिकित्सालय में मरीजो को गिफ्ट पैकेट का वितरण किय...
सेक्रों अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता की ने रेल्वे चिकित्सालय, रायपुर एवं बी॰एम॰वाय रेल्वे चिकित्सालय में मरीजो को गिफ्ट पैकेट का वितरण किया
रायपुर-। असल बात न्यूज।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे महिला कल्याण संगठन (सेक्रों), रायपुर मंडल के द्वारा संचालित टिनि टॉट स्कूल, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी, रायपुर में ध्वजारोहण किया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्रों रायपुर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता द्वारा रायपुर मण्डल चिकित्सालय एवं बी॰एम॰वाय रेल्वे चिकित्सालय में मरीजो को गिफ्ट पैकेट का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम सेक्रों अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। साथ ही उपाध्यक्षा श्रीमती शिखा विश्नोई, सचिव श्रीमती पूनम साहू, कोषाध्यक्षा श्रीमती संचिता बनेर्जी एवं सेक्रो सदस्यों की सहभागिता रही।