दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को बीच बीच में रोकना पड...
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को बीच बीच में रोकना पड़ रहा है। इस वजह से वैक्सीनेशन की गति बार-बार प्रभावित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैक्सीन नहीं होने की वजह से जिले में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण को बार-बर रोकना पड़ा है। अभी भी vaccine उपलब्ध नहीं है। इसलिए भिलाई में 2 अगस्त को टीकाकरण बंद रखे जाने की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में टीकाकरण की गति को तेज करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। Vaccine नहीं उपलब्ध होने से इसकी गति प्रभावित हो रही है। भिलाई में 2 अगस्त को vaccine उपलब्ध नहीं होने की वजह से vaccination बंद रहेगा। कोरोना से बचाव के लिए नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन को काफी महत्वपूर्ण उपाय माना गया है लेकिन यहां टीकाकरण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से भिलाई में इसके पहले भी टीकाकरण को बंद करना पड़ा है।