Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेंट थॉमस महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

  भिलाई। असल बात न्यूज़। सेंट थॉमस महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गया है। महाविद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चों को फी...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज़।

सेंट थॉमस महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गया है। महाविद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चों को फीस मेे दी जा रही है

 महाविद्यालय में| स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के लिए भी प्रारंभ हो गया है। वही विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम   जिसमे कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के साथ प्रबंधन एवं पत्रकारिता के पाठ्यक्रम भी सम्मिलित हैं| बारहवीं के पश्चात् छात्र प्रथम वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं| आर्थिक रूप से अक्षम एवं ज़रुरतमंद छात्रों को महाविद्यालय में फ़ीस में रियायत दी जाती है| एक अल्पसंख्यक संस्था के रूप में महाविद्यालय में बी.एड. कोर्स में 50 प्रतिशत क्रिश्चियन छात्रों को आरक्षण दिया जाता है| 

बीएड की छात्राओं को महाविदयालय के छात्रावास में निशुल्क आवास प्रदान किया जाता है| महाविद्यालय प्रांगण में आधारभूत सुविधाओं के साथ लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है| इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाएँ जैसे सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी, सर्वसुविधा युक्त उच्चतम प्रैक्टिकल लैब्स, फ्री वाईफाई, हेल्थ सेंटर, फर्स्टएड, कैंटीन, एटीएम तथा छात्रावास की छात्राओं के लिये सशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध है| सेंट थॉमस महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, डीसीए एवं बीबीए में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 2 अगस्त से प्रारंभ हो गयी है| ज्ञात हो कि सेंट थॉमस महाविद्यालय दुर्ग स्थित हेमचंदयादव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, जिसमे स्नातक के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए एवं बीबीए कोर्सेस के अतिरिक्त स्नातकोत्तर स्तर पर एम. कॉम. एमएससी – गणित, भौतिकी, कम्प्यूटर साइंस, आई. टी., रसायन, बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, बौटनी, जूलोजि, एमए अर्थशास्त्र, एमए इंगलिश, एमए मनोविज्ञान, पीजीडीसीए तथा बीएजेएमसी एवं बीएड के कोर्सेस भी उपलब्ध हैं| वर्तमान में सभी कोर्सेस में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है| एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर कोर्सेस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया उनका रिजल्ट आने के बाद आरम्भ होगी| स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों की प्रथम मेरिट सूची सेंट थामस महाविद्यालय के वेबसाइट stthomascollegebhilai.in  पर दिनांक 21 अगस्त 2021 को घोषित की जाएगी| ऑनलाइन पद्धति से प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है| अधिक जानकारी के लिए कृपया प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन 9425238388, प्रवेश प्रक्रिया संयोजक डॉ. चंदा वर्मा 9406241071 एवं श्री शायजी थॉमस 9893496089 से संपर्क करें|