दुर्ग। असल बात न्यूज़। देश की आजादी के 75 साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के ग्राम अरसनारा ननकटी में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति क...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
देश की आजादी के 75 साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के ग्राम अरसनारा ननकटी में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण किया गया तथा विशाल वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम में सांसद स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण किया।इस अवसर पर सचिन राजपुत प्रेमलाल नायक श्री मती भुनेश्वरी पटेल, श्री मति महेश्वरी हंकारा गोविंद वर्मा पवन साहु सरपंच बीरबल मारकंडे भोपाल सुपंथक टंकेश ,जगदीश हंकारा, कमलेश सुपंथक ललित अग्रवाल आस्था अग्रवाल सीमा जैन विमल जैन व समस्त ग्रामवासी अरसनारा उपस्थित थे।