जामुल,भिलाई। असल बात न्यूज। जामु ल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रत्येक वार्ड में बूथ प्रभारियों और कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। ...
जामुल,भिलाई। असल बात न्यूज।
जामु ल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रत्येक वार्ड में बूथ प्रभारियों और कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। इसके लिए लगातार बैठक आयोजित की जा रही है।
अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल की बैठक मंत्री प्रवक्ता डॉ कौशल की अध्यक्षता में वार्ड नं. 14 पं दीनदयाल कालोनी में आयोजित हुई।वार्ड पार्षद रामकुमारी साहू के पति रामदुलार गुल्ली साहू जी के नेतृत्व में वार्ड वासी महिला एवं आम नागरिकों के द्वारा मंत्री प्रवक्ता डॉ कौशल का इस दौरान आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज गीत अरपा पैरी के धार से हुई ।
बैठक में बूथ अध्यक्ष कार्यकारिणी बूथ प्रभारी का गठन किया गया। कमेटी गठित होने से वार्ड के नागरिको ने खुशी ब्यक्त करते हुए मन्त्री गुरु रूद्र कुमार को धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया है। वार्ड नं. 15 वार्ड नं. राजीव नगर वार्ड नं. 10 देव नगर वार्ड नं. 17 शिवपुरी जामुल वार्ड नं2 आदिवासी भवन तथा वार्ड नं. 19 तथा वार्ड नं. 20 में बैठक हुई। सभी वार्डो में बूथ अध्यक्ष, कार्य कारिणी तथा बूथ प्रभारी का गठन किया गया।बूथ गठन होने से वार्ड वासी महिला एवं नागरिक गण तथा युवा वर्ग उत्साहित नजर आये।
बैठक में जिला दुर्ग ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर सरोजनी चन्द्राकर पालिका अध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष,करीम खान जिला महामंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी मधुसूदन हिरवानी पार्षद रामकुमारी साहू डोमार साहू एल्डरमेन मन्नू लाल यादव डॉ अशोक वर्मा जीवन चन्देल दोपती साहू महामंत्री भगत सिंह लल्लन सिंह संजय देशलहरे शशाक सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह रामदुलार गुल्ली साहू कमलेश साहू सुनील राय डॉ खेमलाल सिन्हा जिला युवक कांग्रेस के सचिव अविनाश चन्द्राकर गज्जू साहू महामंत्री आनन्द भंडार कर जीवन प्रकाश साहू सुमन वर्मा पर्मिला साहू गीतेश्वरी चतुर्वेदी पार्षद राहुल पाल होमलाल वर्मा शशीकान्त यादव राघवेन्द वर्मा टोनू देवा गन दुष्यंत देवा गन बबीता राकेश अलख राम साहू लछ्मण यादव अध्यक्ष असंगठित मजदूर कांग्रेस दुर्गा साहू ओमप्रकाश यादव जागेश्वरी देवागन हितेन्द साहू बालकदास चतुर्वेदी इन्दु देवागन के अलावा वार्ड वासी महिला एवं नागरिक गण उपस्थिति थे।
।