रायपुर । असल बात न्यूज। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्...
रायपुर । असल बात न्यूज।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश स्तरीय केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी चंद्राकर ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन महासमुंद में 25 और 26 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री वतन चंद्राकर, खेमराज चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, उल्लास चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, सुदामा चंद्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।