रायपुर । असल बात न्यूज। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने एक महिला यात्री से मोबाइल एवं नगदीचोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ह...
रायपुर । असल बात न्यूज।
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने एक महिला यात्री से मोबाइल एवं नगदीचोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5,6 पर घूम रहा था तब उसे पकड़ लिया गया।आरोपी शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी का रहने वाला बताया जाता है।
आरोपी ने रेलवे स्टेशन रायपुर में खड़ी गाड़ी संख्या 02974 पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस/07 से एक महिला यात्री का लेडिस हेंड बैग चोरी करना स्वीकार किया, जिसमे नगद 28,000 एवं एक एमआई कंपनी का मोबाइल माडल रेडमी नोट 6 प्रो , पिंक कलर का कीमत 11,000 रुपया, कुल कीमत 38,000/- रुपए था। आरोपी के निवास स्थान वाल्मीकि नगर अंबेडकर आवास कबीर नगर रायपुर (छग) से नगदी 8000/- रुपया व चोरी का मोबाइल सहित जप्त संपति कुल कीमत 19000/-रुपया बरामदगी कर जप्त किया गया और चोरी का बाकी पैसा का जुआ खेलकर व शराब पीकर खर्चा करना बताया।