छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर , लोक कला की झलक देखी महासमुंद । असल बात न्यूज़। एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम ...
छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर,लोक कला की झलक देखी
महासमुंद । असल बात न्यूज़।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित 10 विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिरपुर भ्रमण किया। सब ने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर, बौद्ध स्तुप, गंधेश्वर मंदिरबाजार गुफा को देखा और प्राचीन कला की सराहना की
छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर,लोक कला की झलक देखी
महासमुंद । असल बात न्यूज़।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित 10 विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिरपुर भ्रमण किया। सब ने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर, बौद्ध स्तुप, गंधेश्वर मंदिरबाजार गुफा को देखा और प्राचीन कला की सराहना की
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने आने के बाद कहा हमें बहुत अच्छा लगा। बहुत नजदीक से हमने सिरपुर और छत्तीसगढ़ को देखा है। देख कर यह बात समझ आ रही है कि हम पहले से ही जुड़े हुए हैं। यहां पर आकर जानकारी मिली कि प्राचीन गुजरात के कुछ सिक्के भी मिले हैं। छत्तीसगढ़ और गुजरात पहले से ही आपस में जुड़े हुए हैं। हम श्रेष्ठ भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इससे आपसी संस्कृति और देश प्रेम बढ़ेगा। इस कार्यक्रम के तहत सभी सदस्य 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ राज्य अतिथि के तौर पर रहेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत सिरपुर का भी भ्रमण किया गया। उनके साथ एसडीएम महासमुंद श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, जनपद सीईओ,शशिकांत कुर्रे एवं कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण श्री एस.आर.सिन्हा मौजूद थे।
मालूम हो कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना भारत के राज्यों के लिये किया गया है। जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष एक राज्य द्वारा किसी अन्य राज्य का चिन्हांकन किया जाता है और उस राज्य की भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान आदि को अपनायेगा और उसको पूरे देश के सामने रखेगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दो अलग-अलग राज्यों के लोगों को एक-दूसरे राज्यों की संस्कृति और सभ्यता को समझने एवं अपनाने का मौका मिलेगा जो, निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि करेगा। जिससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल मिलेगा।