भिलाई। असल बात न्यूज। स्वरूपानंद महाविद्यालय में सदभावना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा की उपस्थिति में प्राचार्य एवं ...
भिलाई। असल बात न्यूज।
स्वरूपानंद महाविद्यालय में सदभावना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा की उपस्थिति में प्राचार्य एवं स्टाफ ने सदभावना की शपथ ली तथा सामाजिक समरसता और एकता हेतु कार्य करने का संकल्प किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर से सेक्टर नाइन चौक तक सदभावना दौड़ लगाकर शांति और सदभाव का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा की सदभावना दिवस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सदभावना की भावना प्रस्फुटित करना तथा समाज एवं राष्ट्र में शांति तथा सदभाव से मिलजुल कर रहने का संदेश देना था। एनएसएस प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि सदभावना दिवस के अवसर पर शपथ एवं दौड़ का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य वातावरण निर्मित करना तथा विद्यार्थियों को एकता का संदेश देना है ।सदभावना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने पौधे लगाएं तथा उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।