*सूचना/Kademeta Incident 20th August 2021* बस्तर,रायपुर। असल बात न्यूज़। बस्तर के वन क्षेत्रों में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता फिर दिखाई है।...
*सूचना/Kademeta Incident 20th August 2021*
बस्तर,रायपुर। असल बात न्यूज़।
बस्तर के वन क्षेत्रों में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता फिर दिखाई है। नारायणपुर जिले में कड़ेमे टा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बल की टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर सर्चिंग को और तेज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से ITBP 45वी वाहिनी का एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु कैम्प से रवाना हुआ था । दोपहर लगभग 12 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में माओवादियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी श्री सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक श्री गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वी वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।
शहीद सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक श्री गुरुमुख सिंह की अंतिम सलामी रक्षित केंद्र नारायणपुर में दी गयी। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी श्री सुंदर राज पी, डीआईजी कांकेर रेंज श्री बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर नारायणपुर श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण श्री रजनु नेताम, देवनाथ उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल,जैकी कश्यप, रतन दुबे, पंकज जैन, सुदीप झा उपस्थित थे l