दुर्ग, पाटन। असल बात न्यूज। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत के सभापति श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम ने पाट...
दुर्ग, पाटन। असल बात न्यूज।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत के सभापति श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम ने पाटन विधानसभा के ग्राम मानिकचौरी(बोहारडीह) में एक समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में अश्वनी साहू अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी दुर्ग, श्रीमती रत्ना ठाकुर जप, दिनेश साहू सभापति जप, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पाटन,महेश साहू सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विकास कार्यों की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। यहां राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन मानिकचौरी का लोकार्पण किया गया। वहीं सीसी रोड निर्माण मानिकचौरी, पक्की नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इन विकास कार्यों की स्वीकृति ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है।इसके लिए सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के द्वारा न मुख्यमंत्री श्री बघेल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
सभी अतिथियों का आभार सरपंच श्रीमती मोती पारसमणि साहू ने किया।
इस अवसर पर उपसरपंच युवराज साहू,दिलेश्वर साहू खिलेश्वर नारायण प्रसाद,तेजराम पोला,वीरेंद्र कुमार,पवन कुमार साहू,मुंशी मरकाम,भूपेश्वरी यादव, परमेश्वरी साहू, नीलम ठाकुर, रामेश्वरी साहू, सरोज, भाई बघेल, भगवन,मंजू गंगवेश पंचगण सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।