भिलाई। असल बात न्यूज़। आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छःग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैम्पियंशिप सीरीज ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छःग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैम्पियंशिप सीरीज अंडर14 गर्ल्स एवम बॉयज का आयोजन किया गया। यूनियन क्लब एवम छःग क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में छःग के अथर्वराज बलानी बॉयज एवम मप्र की आन्या गर्ल्स टीम में जीत हासिल की है।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा एवम रेफरी साक्षी चुग,सारांश शुक्ला टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है। रविवार को प्रातः ९ बजे से दोनों वर्गो के फाइनल यूनियन क्लब में खेले गए एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ,कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा एवं महासचिव यूनियन क्लब गिरीश अग्रवाल ,रुपेंद्र सिंह चौहान एवम सुशील बलानी सहसचिव ने किया
फायनल के परिणाम
गर्ल्स फाइनल
मध्य प्रदेश की आन्या चौबे ( मध्यप्रदेश)7 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम वरीय आहान (ओडिशा) 1, को सीधे सेट में 6-3,6-1 से हराकर टूर्नामेंट की विजेता बनी।
बॉयज अंडर14 फायनल में अत्यंत संघर्ष पूर्ण फायनल में अथर्वराज बालानी ने इमोन भट 1 को 1-6,7-5,6-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।