भिलाई। असल बात न्यूज। त्यौहारी सीजन आ रहा है, ऐसे में जुआ खेलने के प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।कई जुआ खिलाने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। प...
भिलाई। असल बात न्यूज।
त्यौहारी सीजन आ रहा है, ऐसे में जुआ खेलने के प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।कई जुआ खिलाने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने यहां आसाराम बापू नगर जामुल में एक खाली मकान के सामने लाइट जला कर जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग ₹1 लाख 76 हजार 480 बरामद किया गया है।बताया जाता है कि इस राशि का जुआ खेलने में उपयोग किया जा रहा था।
जामुल पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम सच्चिदा पांडे, लव कुश ढीमर, असलम शैक्ख, आशीष प्रधान, रमेश साहू, Subhash Kumar, और राजू पाल बताए गए हैं। आरोपियों के पास से घटनास्थल से 9 विभिन्न कंपनियों का मोबाइल , तीन चार पहिया वाहन ने बरामद किया गया है।