भिलाईनगर । असल बात न्यूज़। 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज का वैक्सीन 25 अगस्त को लगाया जाएगा। इ...
भिलाईनगर । असल बात न्यूज़।
18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज का वैक्सीन 25 अगस्त को लगाया जाएगा। इसके लिए 07 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। वार्ड 03 यूपीएचसी कोसा नगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड 09 मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर एवं वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार में कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा! स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन केन्द्रों में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगा सकते है।