दुर्ग। असल बात न्यूज़। 0 हमारे प्रतिनिधि । दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं से निपटने बड़ा कदम उठाया जा रहा है। निगम की एम आई सी की ...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
0 हमारे प्रतिनिधि।
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं से निपटने बड़ा कदम उठाया जा रहा है। निगम की एम आई सी की बैठक चल रही है और बैठक में इस मुद्दे पर एम आई सी members ने अहम विचार रखे हैं।
: दुर्ग नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक अभी जारी है जिसमे मुख्य रूप से निगम महापौर धीरज बाकलीवाल , निगम सभापति राजेश यादव जी, Mic मेंबर्स राजस्व एवम् बाजार प्रभारी ऋषब जैन ,अब्दुल गनी,दीपक साहू,हमीद खोखर,मंदीप भाटिया एवं अन्य MIC मेंबर्स उपस्थित हैं।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा चल रही है। जिसमे जिसमे मुख्यता गौठान,वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं अन्य मुद्दों पे अहम् बाते हुई है।
बैठक में कई निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी और MIC मेंबर्स उपस्थित है।..
बैठक में कांजी हाउस एवं आवारा पशुओ को लेकर भी अहम चर्चा हुई।