दुर्ग, जगदलपुर। असल बात न्यूज़।। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया लीगल अवेरनेस आउटरीच अभियान 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 चलाय...
दुर्ग, जगदलपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया लीगल अवेरनेस आउटरीच अभियान 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 चलाया जाएगा। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 02 अक्टूबर 2021 को विज्ञान भवन नई दिल्ली से सुबह 11 बजे इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं नालसा के मुख्य संरक्षक, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के कार्यवाहक अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर का प्रसारण नालसा के यू-ट्यूब चैनल के लिंक Link:https://www.youtube.com/watch?v=UQR9IJZQVWY के साथ-साथ दूरदर्शन एवं टेलीविजन चैनल पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर दुर्ग से विधिक जन जागरण रैली निकाली जाएगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास्तव हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे।