भिलाई। असल बात न्यूज़।। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई दुर्ग प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहित्य मनीषी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र जी की ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।।
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई दुर्ग प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहित्य मनीषी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र जी की 123 वी जयंती एवं साकेत संत सम्मान समारोह 12 सितंबर, दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे से मानव आश्रम सेक्टर -1 भिलाई में आयोजित करने जा रहा है।
इस समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालन निदेशक (वर्क्स) पंडित बी एम के बाजपेई , पंडित राजेंद्र प्रसाद दीक्षित (राजनांदगांव) एवं पंडित शीतलचंद्र शर्मा होंगे । इस अवसर पर श्री त्रेता चंद्राकर को *साकेत संत* की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम शासन की गाइडलाइंस के अनुसार होगा।