रायपुर। असल बात न्यूज।। रेलवे प्रशासन द्वारा 08549/ 08550 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का...
रायपुर।
असल बात न्यूज।।
रेलवे प्रशासन द्वारा 08549/ 08550 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है प्रारंभिक तिथि सेआगामी सूचना तक परिचालन चालू रहेगा ।
गाड़ी संख्या 08549 दुर्ग–जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार दिनांक 14 सितम्बर, 2021से दुर्ग से 12.15 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रायपुर 13.43 बजे भाटापारा 14.45 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन बुधवार को 18.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08550 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार दिनांक 16 सितम्बर, 2021 से जम्मूतवी से 04.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे पेंड्रा रोड, 08.00 बजे बिलासपुर, 08.53 भाटापारा, 09.55 रायपुर, 11.05 बजे दुर्ग पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री, 07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 01 लगेज वाहन तथा 03 सामान्य सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी ।
इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशनों पर दिया गया हैं।
इस गाड़ी में केवल कनफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।