▪️ आरोपी को लिया गया था पुलिस रिमांड पर भिलाई। असल बात न्यूज।। नेवई फायरिंग घटना में गिरफ्तार आरोपी नागेन्दर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं...
▪️ आरोपी को लिया गया था पुलिस रिमांड पर
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
नेवई फायरिंग घटना में गिरफ्तार आरोपी नागेन्दर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं दो नग जिंदा कारतूस बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया था कि आरोपी कितने हैं सबूत को छुपाने के उद्देश्य से पिस्टल और दो कारतूस को मैत्री गार्डन में स्थित सुलभ कंपलक्स के पीछे मैदान में गाड़कर छुपा दिया था। पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी शेष थी। जिसकी पता शादी के लिए फरार आरोपी नागेन्दर कुमार पिता नंदू प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिलीच थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार को , परवलपुर से गिरफ्तार कर , माननीय अति ० मुख्य न्यायाधीश हिलसा नालंदा के न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी की पुलिस रिमांड लिया गया । पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी नागेन्दर द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व दो नग जिंदा कारतूस को साक्ष्य छिपाने के उददेश्य से मैत्री गार्डन के पार्किंग स्थल में स्थित सुलभ शौचालय के पीछे जमीन में गड़ा कर रखना बताया । आरोपी के निशान देही पर आरोपी नागेन्दर से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व दो नग जिंदा कारतूस को जप्त किया गया । मामले में अग्रीम कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजने हेतु मान ० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा , सहायक उप निरी 0 पूर्ण बहादुर , गंगाराम यादव , प्रधान आरक्षक राम करण तिवारी , आरक्षक रवि बिसाई , सूरज पाण्डेय , अजीत यादव , जुगनु सिंह , नीलेश वर्मा , समीम खान का उल्लेखनीय योगदान रहा ।