रायपुर- । असल बात न्यूज। रायपुर रेल मंडल के भिलाई – जी केबिन के मध्य समपार फाटक कमाक 439 (किमी.850/11 – 13 अप लाइन)...
रायपुर- । असल बात न्यूज।
रायपुर रेल मंडल के भिलाई – जी केबिन के मध्य समपार फाटक कमाक 439 (किमी.850/11 – 13 अप लाइन) समपार फाटक पर आवश्यक मरम्मत का कार्य 09.09.2021को सुबह 08 :00 बजे से 12.09.2021 को सुबह 07:00 बजे तक किया जायेगा जिसके कारण समपार फाटक से सड़क हैं वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
यात्रियों से निवेदन हैं कि समपार फाटकों की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
-