भिलाई। असल बात न्यूज।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 6 सितंबर से 8 सितंबर तक कैपम्स ड्राइव ...
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 6 सितंबर से 8 सितंबर तक कैपम्स ड्राइव का आयोजन किया गया| यह चयन प्रक्रिया ओमेगा फायनेंस भिलाई द्वारा आयोजित की गयी थी|
इस ड्राइव में 50 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए| बीबीए सिक्स सेमेस्टर से राहुल कांगे व्यापार विकास कार्यपालक, यश नागपुरे व्यापार विकास कार्यपालक देशना गर्ग ग्राहक सेवा कार्यपालक तथा बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा सुप्रिया कुमारी व्यापारिक प्रक्रिया कार्यपालक के पद पर चयन हुआ| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. सुनीता क्षत्रिय एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयास की सराहना की|