रायपुर दुर्ग।असल बात न्यूज़ ।। दुर्ग जिले में कोरोना के एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या आज बढ़ गई है। आज यहां कोरोना के...
रायपुर दुर्ग।असल बात न्यूज़ ।।
दुर्ग जिले में कोरोना के एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या आज बढ़ गई है। आज यहां कोरोना के नौ नए संक्रमित मिले हैं। दुर्ग और राजनांदगांव जिले में Corona के नए मरीजों की संख्या जब तब बढ़ने लग जाती है। वही आज कोरबा जिले में भी 12 नए संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना से आज किसी की भी मौत नहीं हुई है।
महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है। वहां कोरोना के संक्रमण का फैलाव बढ़ने से इसको लेकर छत्तीसगढ़ में भी चिंतायें बढ़ने लगती हैं। कोरोना की दूसरी लहर का महाराष्ट्र में प्रकोप तेजी से बढ़ा तो धीरे-धीरे उसका इफेक्ट उससे छोटे छत्तीसगढ़ राज्य में भी नजर आने लगा। दुर्ग जिला महाराष्ट्र के बिल्कुल समीप है और महाराष्ट्र से यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों लोगों का आना जाना होता है। कोरोना के दूसरी लहर के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश में दुर्ग जिला ही सबसे अधिक प्रभावित रहा है।
प्रदेश में आज कोरोना के कुल 48 नए संक्रमित मिले हैं। राजधानी रायपुर में तीन संक्रमित मिले हैं।