रायपुर । असल बात न्यूज़।। जांजगीर-चांपा जिले की जिला स्तरीय पौध संरक्षण औषधि निरीक्षण टीम द्वारा आज चंद्रपुर के दो कीटनाशक दवा विक्रेताओं ...
रायपुर । असल बात न्यूज़।।
जांजगीर-चांपा जिले की जिला स्तरीय पौध संरक्षण औषधि निरीक्षण टीम द्वारा आज चंद्रपुर के दो कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वहां अनियमितता पाए जाने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण टीम ने जिले के विकासखंड डभरा के चंद्रपुर में मेसर्स कृषक मित्र और श्याम कृषि केंद्र चंद्रपुर, के निरीक्षण में कीटनाशी अधिनियम 1968 के नियम 13(21)(इ) का उल्लंघन पाये जाने पर उक्त दोनों फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। टीम द्वारा कीटनाशक दवाओं सैम्पल भी परीक्षण के लिए गए।