भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा 14 सितम्बर' को 'हिन्द...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा 14 सितम्बर' को 'हिन्दी दिवस' का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रो. कौशल्या शास्त्री ने हिन्दी के ऐतिहासिक विकास क्रम और उसकी व्यापकता पर विचार रखे ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्का मेश्राम ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय भाषाओं में हिन्दी का वैशिष्ट्य, उसकी संवैधानिक महत्ता और राजभाषा हिन्दी के अखिल भारत और साथ ही विदेशों में प्रचार प्रसार हेतु किए गए शासकीय प्रयासों पर तथ्यात्मक चर्चा की । डॉ. कैलाश शर्मा, हिन्दी विभागाध्यक्ष ने बाजारवाद, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रभावित हिन्दी के नए स्वरूप का विश्लेषण किया । कार्यक्रम में डॉ. किरण रामटेके, डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. एस. के. बोहरे, डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डॉ. मेरीली रॉय, डॉ. आरती दीवान, डॉ. रबीन्दर छाबड़ा और प्रो. महेश कुमार अलेन्द्र ने अपने विचार रखे ।