दुर्ग। असल बात न्यूज़।। कर्नाटक गज केसरी गुरुदेव गणेशी लाल जी म.सा एवं दक्षिण केशरी मिश्री लाल जी म.सा.के शिष्य तेला तप अराधक उप प्रवर्त...
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
कर्नाटक गज केसरी गुरुदेव गणेशी लाल जी म.सा एवं दक्षिण केशरी मिश्री लाल जी म.सा.के शिष्य तेला तप अराधक उप प्रवर्तक श्री विवेक मुनि म.सा का सुबह 7:00 बजे संथारा सहित देवलोक गमन हो गया है।
उनकी बैकुंठी यात्रा 12:30 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन से निकलेगी । बैकुंठी यात्रामार्ग: शनिचरीबाजार , गांधी चौक, जवाहर चौक, मोती कॉन्प्लेक्स से होते हुए निकलेगी।
परम पूज्य विवेक मुनि जी की बैकुंठी यात्रा एवं अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा में संध्या 4:00 होगा।मंगलम जाने की बस की व्यवस्था 1: 15 बजे पुराना बस स्टैंड दुर्ग से की गई है।
ओसवाल पंचायत दुर्ग के द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार आज सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान दिन भर मंगल रखेंगे। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग के द्वारा सभी से जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की गई है।