दुर्ग । असल बात न्यूज।। कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को अनुदान सहायता देने का काम पाटन विकासखंड में भी शुरू कर दिया ग...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज।।
कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को अनुदान सहायता देने का काम पाटन विकासखंड में भी शुरू कर दिया गया है। इस काम में आवेदकों की मदद करने के लिए सहायक ग्रेड 3 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना है। तहसील कार्यालय पाटन में तहसील पाटन के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित आवेदकों का निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र लेने हेतु श्री चोवाराम यादव, सहायक ग्रेड तीन (मोबाईल नंबर 94062-03855) तहसील कार्यालय पाटन को नियुक्त किया गया है।