दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। जिले में अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर जिले के सम...
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
जिले में अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर जिले के समस्त होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला,सराय,ओयो इत्यादि संस्थानों में सघन चेकिंग शुरू की गई है। इसके लिए 10 थाना प्रभारियों की टीम बनाकर की गई कार्यवाही की जा रही है। संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों, जोड़ो एवं होटल लॉज के संचालकों को पुलिस नियंत्रण कक्ष किया गया तलब किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई नगर अनुविभाग के 5 पॉइंट में की गई सघन वाहन चेकिंग की गई।
इस दौरान पुलिस अफसरों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी भी ली। ढाबा संचालकों को दिशा-निर्देश भी दिया गया। उपरोक्त चेकिंग अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों एवं जोड़ों के मिलने पर उनको तथा निम्नांकित होटल, लॉज की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उनके संचालकों को पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 में तलब किया गया है जिनकी सूची निम्नानुसार है -
छावनी- होटल साईं एवं होटल सिटी लाइट ।
सुपेला क्षेत्र-,
कुणाल लॉज, ईगल इन, राजपूताना होटल, सिटी टावर इन , होटल जयश्री, होटल कुणाल टू, होटल कृष 2, होटल लैंड मार्क 4, होटल लैंड मार्क 3।
मोहन नगर क्षेत्र- होटल सम्राट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पूरे जिले में हर रोज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना के जवानों एवं यातायात पुलिस के जवानों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए भिलाई नगर अनुविभाग के पांच मुख्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान के तहत तेज रफ्तार बाइक सवारों, नशे में गाड़ी चलाने वालों, तीन सवारी वाहन चालको, मॉडिफाइड साइलेंसर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई।
दुर्ग पुलिस के द्वारा इस तरीके से अकस्मात चेकिंग सतत जारी रहेगी।