दुर्ग । असल बात न्यूज।। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही ...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज।।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12वीं पास एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निविदाओं के माध्यम से कार्य आबंटित किया जाना है।
इस प्रणाली के तहत् क्षेत्रवार पंजीयन किया जाएगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं। पंजीयन के लिए पात्र उम्मीदवार वांछित प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य जिला दुर्ग के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।