बीजापुर । असल बात न्यूज़।। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ.आलोक शुक्ला ने जिला अस्पताल बीजापुर एवं सामुदाय...
बीजापुर । असल बात न्यूज़।।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ.आलोक शुक्ला ने जिला अस्पताल बीजापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र भैरमगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। निरीक्षण के दौरान भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंन्द्र में दैनिक ओपीडी ब्लड बैंक, एनआरसी, लेबर रूम, आपरेशन रूम, एक्स-रे आपरेशन, की जानकारी ली ओपीडी काऊंटर की संख्या बढाने के निर्देश दिये, वही बारकोड सिस्टम के द्वारा मरीजों की ऑनलाईन जानकारी रखने, दवाई, स्वास्थ्य जांच इत्यादि की जानकारी रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने भैरमगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र भवन की तारीफ करते हुऐ डाक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये उत्साहवर्धन किया स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती करने के निर्देश दिये। वहीं जिला अस्तपाल बीजापुर के विभिन्न विभागों का अवलोकन कर आक्सीजन बेड, पाईपलाईन में लिकेज को चेक करने, वेंटिलेटर की संख्या, वेंटिलेटर हेतु प्रशिक्षण कराने निर्देश दिया गया। सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता अस्पताल में हो मरीजों को बाहर से दवाई लेना न पड़े इस बात का ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखने। एवं सभी टेस्ट के लिये सेम्पल कलेक्शन एवं रिर्पोट ‘‘हमर लैब‘‘ में करने के लिए कहा। डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सब मिलकर प्रयास करें जिस तरह बीजापुर जिला अस्पताल में विभिन्न अवार्ड जीता है। वह सराहनीय है। भविष्य में और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव, एनीमिया कुपोषण की रोकथाम, मलेरिया हेतु जागरूकता सहित विभिन्न बीमारियों का बेहतर ईलाज के लिये हमेंशा तत्पर रहने की आवश्यकता है। इस दौरान, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए.आर गोटा,संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंग, सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर, डीपीएम श्री राजीव रंजन मिश्रा, सहित अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ने स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ. आलोक शुक्ला ने विभिन्न कक्षों, लैब, लाईब्रेरी सहित बुनियादि सुविधाओं का अवलोकन किया इस दौरान सभी कक्षों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया प्रश्न भी पूछे जिसका बच्चों ने तत्परता से जवाब भी दिया जवाब पाकर डॉ. शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षक-शिक्षिका की बैठक लेकर बच्चों को पढ़ाने के गुर भी सिखाए दो वर्षो से कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। जिसे गति पर लाना आवश्यक है। हालाकि ऑनलाईन क्लास, पढ़ाई तुहर दुआर, मुहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे फिर भी अभी और प्रयास करना है। ताकि बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुडे़ रहे। स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षा का और भी बेहतर बनाने शिक्षकों से विचार विमर्श भी किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे की पढ़ाई को देखकर, जिले के सभी स्कूलों में शिक्षा को गुणवत्ता पर ध्यान देने आवश्यक पहल करने की जरूरत है। विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवी तक अध्ययनरत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पढाने, शाला स्तर, संकुल स्तर, एवं ब्लॉक स्तर, पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं माता-पिता को भी इन गतिविधियों में शामिल करते हुऐ बच्चों को उत्सावर्धन किया जाना आवश्यक है। समय-समय पर शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। पुस्तकालय में बच्चों को अनिवार्य रूप से पुस्तक जारी करने के निर्देश दिये ताकि वह घर ले जाकर भी पुस्तक पढ़ सके। थ्योरी के साथ - साथ प्रेक्टिकल भी कराने के लिये कहा ताकि बच्चों को सीखने में आसानी हो सके। प्राथमिक स्कूल के बच्चों को किताब पढ़ना, जोड़-घटाना, गिनती पहाड़ा अनिवार्य रूप से आये इसके लिये शिक्षकों को लगन के साथ बच्चों को पढ़ाना जरूरी है। डॉ. शुक्ला ने भैरमगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल का अवलोकन किया अवलोकन के दौरान बच्चों की कक्षावार दर्ज संख्या सहित आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली, भैरमगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन कार्य प्रगति पर है। उसे जल्द पूर्ण करने, फर्नीचर, क्लास रूम, लैब एवं लाईब्रेरी का अवलोकन कर कक्षा संचालित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इस दौरान कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग हेमंत उपाध्याय एसडीएम श्री देवेश कुमार ध्रुव, श्री एआर राणा, श्री हेमेन्द्र भूआर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, सीएमएचओ श्री आरके सिंग, सहित जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।