▪️ *04 आरोपी जिसमे सभी दुर्ग क्षेत्र के निवासी है ▪️ *अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर चारो आरोपीगण भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे ▪️ *थाना द...
▪️ *04 आरोपी जिसमे सभी दुर्ग क्षेत्र के निवासी है
▪️ *अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर चारो आरोपीगण भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे
▪️ *थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र मे भी लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम
▪️ *आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर , एक प्लेजर वाहन एवं चाकू एवं नगदी रकम 700 रुपये जब्त
भिलाई,दुर्ग।
असल बात न्यूज।
भिलाई के हुडको में चलती ट्रक को रोककर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपी पकड़ लिए गए हैं। इनमें से चार आरोपी दुर्ग जिले के ही निवासी हैं। पुलिस ने हटा में प्रयुक्त हथियार वाहन तथा लूटी गई रकम को बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि इसमें से कुछ आरोपी पहले भी अपराध को अंजाम दे चुके हैं।
उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे . ) जिला दुर्ग के निर्देशानुसार वर्तमान मे जिले के चोर , लुटेरे , बदमाशो एवं संदेहियों पर सतत निगरानी रखते हुये जिला मे कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश के परिपालन मे थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , श्री संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र मे दिनांक 24..09.2021 को रात्रि करीबन 11.00 बजे पेट्रोल पंप के पास हुडको भिलाई मे चार आरोपीगणो 1. दुर्गेश सोनी पिता शैलेश सोनी उम्र 20 साल साकिन शिव नगर माताजी के घर के पास बांधा तालाब दुर्ग थाना दुर्ग 2 सचिन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 19 साल साकिन सरस्वती नगर बबलु डाक्टर के घर के पास बाम्बे आवास के पास दुर्ग थाना दुर्ग 3 . कोमल यादव पिता गोचरण यादव उम्र 24 साल साकिन शिव नगर , भीम नगर बांधा तालाब के पास दुर्ग 4. कुंदन निर्मलकर पिता दशरु निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन सरस्वती नगर चंडी चोंक के पीछे थाना दुर्ग के द्वारा चलती ट्रक मे चढकर ड्राईवर के उपर चाकू टिकाकर उसके पास रखे 2200 रुपये नगदी एवं कंडक्टर द्वारा पकड़े एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल को लूटकर ले गये थे | प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगणो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिन्होने अपराध को कारित करना स्वीकार किया | आरोपीगणो के कब्जे से अलग अलग लूटे गये मशरुका , घटना में प्रयुक्त चाकू , एवं मोटर सायकल पल्सर क्र . सीजी . 07 एएन . 2266 व प्लेजर वाहन क्र . सीजी . 07 एलयु . 3950 को जब्त किया गया है । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है । उक्त आरोपीगण के द्वारा इसी प्रकार थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र मे भी लूट की घटना को कारित किया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से उनि . राजीव तिवारी , जलालुद्दीन खान , अर्जुन पटेल , सउनि . गुप्तेश्वर यादव , प्र . आर . रुमन सोनवानी , आर . गुरजीत सिंह , चंदन भास्कर , अनिल गुप्ता , अमित वर्मा की भुमिका सराहनीय रही।