रायपुर । असल बात न्यूज।। 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिका...
रायपुर । असल बात न्यूज।।
02 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –
⏩ गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 7, 8 एवं 10 सितम्बर, 2021 को उपलब्ध रहेगी |
⏩ गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
08236/08235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 17 सितम्बर से
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (प्रतिदिन) का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (प्रतिदिन) बिलासपुर से दिनांक 17 सितम्बर, 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (प्रतिदिन) भोपाल से दिनांक 19 सितम्बर, 2021 से रवाना होगी ।
इस गाड़ी में 02 एसएलआरडी, 03 स्लीपर एवं 05 सामान्य सहित कुल 10 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में केवल कनफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा । इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है-👇